उदयपुर-मावली रोड पर सोयाबीन तेल का टैंकर पलटा, चालक घायल


उदयपुर-मावली रोड पर सोयाबीन तेल का टैंकर पलटा, चालक घायल

बिखरे तेल को लूटने के लिए ग्रामीणों में मची होड़ 

 
oil tanker

टैंकर मावली के समीप राडाजी बावजी नदी में जा गिरा

उदयपुर-मावली रोड पर रेलवे फाटक के समीप मावली से पहले तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। टैंकर में सोयाबीन का तेल भरा था। घटना में ड्राइवर घायल हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर करीब 2 बजे की है। उदयपुर से फतह नगर की ओर जा रहा सोयाबीन तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो कर नदी में जा गिरा। इसके बाद सड़क पर सोयाबीन तेल फैल गया। सड़क पर तेल बहने के कारण यातायात को एकतरफ डाइवर्ट किया गया। 

oil tanker

जानकारी के अनुसार सोयाबीन के तेल से भरा टैंकर उदयपुर से फतहनगर की ओर जा रहा था इस दौरान टैंकर मावली के समीप राडाजी बावजी नदी में जा गिरा। क्षेत्रवासी बिखरे तेल को बर्तनों में भरकर ले गए। 

सड़क पर तेल फैलने के कारण यातायात को एकतरफ डाइवर्ट किया गया। हादसे में घायल टैंकर चालक को 108 एम्बुलेन्स की मदद से उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub