बोहरावाड़ी में जर्जर अवस्था में पहुँच चुके मकान का छज्जा गिरा


बोहरावाड़ी में जर्जर अवस्था में पहुँच चुके मकान का छज्जा गिरा

गनीमत रही की, व्यस्त रहने वाली सड़क पर किसी के ऊपर नहीं गिरा

 
bohrawadi

उदयपुर 17 अगस्त 2022 । बरसात की वजह से बोहरावाड़ी में डॉ ज़ाकिर हुसैन मार्ग पर स्थित एक जर्जर अवस्था में पहुंच चुके मकान का छज्जा आज सुबह  ढह गया। गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे घटित हुई, जहाँ बीच बोहरावाड़ी में एक जर्जर अवस्था में पहुँच चुके सूने मकान का छज्जा अमूमन व्यस्त रहने वाले लुकमान मार्ग पर आ गिरा।  गनीमत रही की छज्जा गिरने के दौरान सड़क पर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो जनहानि हो सकती है। 

bohrawadi

इधर, सूचना मिलते ही खाली पड़े भवन के मालिक मौके पर पहुंचे और जर्जर मकान के ध्वस्त हिस्से के मलबे को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal