geetanjali-udaipurtimes

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 24 नवंबर को करेंगे चेंबर भवन का लोकार्पण

उदयपुर को मिला व्यापार जगत का नया गौरव

 | 

उदयपुर 20 नवंबर 2025। व्यापारिक परिदृश्य को नई ऊंचाई देने वाले चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के नवनिर्मित भव्य बहुमंजिला चेंबर भवन का लोकार्पण आगामी 24 नवंबर को देश के यशस्वी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। उदयपुर एवं मेवाड़ के लगभग 35,000 व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली डिवीजन की सर्वोच्च व्यापारिक संस्था द्वारा निर्मित यह भवन सेक्टर 14 में व्यवसाय जगत के सहयोग और संकल्प से साकार हुआ है।

यह भवन न केवल व्यापारियों की सामूहिक शक्ति और एकजुटता का प्रतीक है, बल्कि उदयपुर के व्यापारिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय भी जोड़ने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह परिसर भविष्य में व्यापार जगत के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। परिसर में ऑडिटोरियम, विशाल हाल, मीटिंग एरिया सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं। व्यापारियों हेतु कार्यक्रमों के लिए रियायती दरों पर यह भवन उपलब्ध रहेगा, जो आगामी समय में उदयपुर के व्यापार जगत के लिए एक सशक्त मंच बनेगा। इसकी तैयारी की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष पारस सिंघवी की अध्यक्षता में हुई 

कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ होंगे तथा अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी करेंगे।

समारोह को गौरवान्वित करने हेतु विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, उद्योगपति विनोद फांदोत एवं एस.के. खैतान सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम संयोजक दिनेश चावत ने बताया कि आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के उद्देश्य से अध्यक्ष पारस सिंघवी के नेतृत्व में संरक्षक अम्बालाल बोहरा, कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत बडाला, महामंत्री राजमल जैन, कार्यक्रम सह संयोजक सुखलाल साहू, सह संयोजक राकेश जैन, मंत्री आलोक पगारिया एवं अन्य पदाधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं। कार्ड वितरण सहित अधिकांश व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा शेष कार्य तेजी से पूर्ण किए जा रहे हैं।

सह संयोजक राकेश जैन एवं सुख लाल साहू ने बताया कि नवनिर्मित चेंबर भवन न केवल उदयपुर के व्यापार जगत का नई दिशा देने वाला केंद्र सिद्ध होगा, बल्कि आने वाले वर्षों में यह भवन उदयपुर एवं मेवाड़ की व्यापारिक पहचान का गौरवमयी प्रतीक बनकर उभरेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal