उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ


उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ  

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शपथ ग्रहण समारोह
 
OmarAbdullah

16 अक्टूबर 2024 । जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर में पहली बार निर्वाचित सरकार के वह पहले मुख्यमंत्री है। 

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह के साथ सकीना मसूद, जावेद राणा, सुरिंदर चौधरी, जावेद डार और सतीश शर्मा को भी शपथ दिलाई गई। 

इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, प्रियंका गांधी के साथ-साथ डी राजा और संजय सिंह सहित INDIA गठबंधन के नेताओं ने भाग लिया। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रही।

आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा सरकार का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है और कहा है कि वह बाहर से समर्थन देगी। पार्टी को एक मंत्री पद की पेशकश की गई लेकिन उसने इस पद को ठुकरा दिया। एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीतीं थी जिसमे से कांग्रेस ने केवल छह सीटें जीती थी।

शपथ समारोह से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार को जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने सहित बहुत कुछ करना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal