ओमीक्रॉन का कसता शिकंजा, अब गुजरात और महाराष्ट्र में मिले संक्रमित

ओमीक्रॉन का कसता शिकंजा, अब गुजरात और महाराष्ट्र में मिले संक्रमित   

कर्नाटक के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक केस

 
omicron

राजस्थान में भी दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है। भारत में कर्नाटक के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक-एक मामला सामने आया है। 

गुजरात के जामनगर शहर में 1 मिला है। ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला शख्स हाल ही में जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा था। एयरपोर्ट पर कोरोना का टेस्ट कराने के दौरान उसका सैंपल पॉजिटिव मिलने पर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई, जिसमें उसे नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया। देश में अब नए वैरिएंट के तीन मामले हो गए हैं। 

वहीं महाराष्ट्र में मुंबई के पास कल्याण डोंबिवली का रहने वाला यह शख्स साउथ अफ्रीका से लौटा था। उसकी उम्र 33 साल है। यह शख्स साउथ अफ्रीका से दुबई, फिर दिल्ली और वहां से मुंबई आया था।  

इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक में कोरोना के नए वैरिएंट के दो केस मिले थे। इसके अलावा राजस्थान में भी दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal