दो लेपर्ड के आपसी संघर्ष में एक की मौत


दो लेपर्ड के आपसी संघर्ष में एक की मौत

मृत लेपर्ड की उम्र करीब तीन साल है और वह मादा लेपर्ड है
 
leopard killed

सलूम्बर 22 जून 2024 । ज़िले के सराड़ा वन क्षेत्र के जंगल में दो लेपर्ड का आपस में संघर्ष हो गया और इसमें एक की मौत हो गई। 

वन विभाग की सराड़ा रेंज के अधिकारियों को सूचना मिली कि पलोदड़ा वन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पलुणा के खेड़ा के जंगल में एक लेपर्ड मरा पड़ा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 

मीणा ने बताया कि घटना स्थल की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया दो लेपर्ड के आपसी संघर्ष लगा जिसमें इस लेपर्ड की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृत लेपर्ड के दांत सुरक्षित थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा। 

तीन साल की मादा लेपर्ड है

female leopard

क्षेत्रीय वन ​अधिकारी मीणा ने बताया कि मृत लेपर्ड की उम्र करीब तीन साल है और वह मादा लेपर्ड है। आज उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मौके पर पहुंची टीम में वनपाल रेखा मीणा, वनरक्षक केशव मीणा, प्रकाश मीणा, पूर्व सरपंच भगवती लाल के अलावा वन सुरक्षा समिति के वेलाराम, होमा आदि शामिल थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal