रेलवे पुलिया के कार्य के चलते उदियापोल से केंद्रीय कारागृह तक रहेगा वन-वे


रेलवे पुलिया के कार्य के चलते उदियापोल से केंद्रीय कारागृह तक रहेगा वन-वे

 रेलवे पुलिया पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते दिनाँक 28.11.2021 से एक तरफ़ा यातायात रहेगा

 
one-way traffic

रेती स्टैंड की तरफ जाने वाले वाहन पारस चौराहा तथा कुम्हारों का भट्टा बाईपास सड़क से डायवर्जन होकर वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी

उदयपुर के उदियापोल बस स्टेशन के पास स्थित रेलवे पुलिया पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते दिनाँक 28.11.2021 से एक तरफ़ा यातायात रहेगा। मावली- उदयपुर खंड के मध्य स्थित राणा प्रतापनगर व उदयपुर स्टेशनों के बीच किलोमीटर 110/4-5  पर स्थित पुल संख्या 184  पर इंजीनियरिंग व निर्माण संबंधित कार्य दिनांक 28.11.2021 से प्रारंभ किया जाएगा।

 इस पुल को रेलवे इंजीनियरिंग कार्य के अंतर्गत विस्तार दिया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण होने का संभावित समय लगभग 2 माह है। अतः उदयपोल से केंद्रीय कारागृह की तरफ जाने वाली सड़क मार्ग जो कि वर्तमान में दो तरफ़ा यातायात हेतु चालू है। इस कार्य के दौरान उदयपोल से केंद्रीय कारागृह तक एक तरफा यातायात चालू रहेगा। 

इस दौरान भारी वाहन, रेती स्टैंड की तरफ जाने वाले वाहन पारस चौराहा तथा कुम्हारों का भट्टा बाईपास सड़क से डायवर्जन होकर वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal