कोलकाता मामले को लेकर विरोध में ओपीडी सेवा बंद रही


कोलकाता मामले को लेकर विरोध में ओपीडी सेवा बंद रही 

इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं

 
OPD

उदयपुर 13 अगस्त 2024। कोलकाता के रेज़िडेंट डॉक्टर से रेप के बाद हत्या को लेकर देश में सभी डॉक्टर और आमजन नाराज हैं। मेडिकल एसोसिएशनों ने देश में मंगलवार से ओपीडी सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया। इस दौरान देशभर के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रहीं। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं।

इसी कड़ी में प्रदेश में उदयपुर और जयपुर में भी रेजिडेंट्स डॉक्टर्स भी मंगलवार को हड़ताल पर रहे। उदयपुर और जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पत्र लिखकर हड़ताल पर रहने का ऐलान किया।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर और एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में मंगलवार को ओपीडी, ओटी और वार्ड सहित सभी वैकल्पिक और गैर-आवश्यक सेवाओं का बहिष्कार किया, इसके चलते यहां कामकाज नहीं हुआ । जबकि जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने चिट्टी लिखकर पारदर्शी जांच, जिम्मेदार अधिकारियों के इस्तीफे की मांग कर पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की।

resident doctors strike

इसके साथ ही सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा के उपायों की मांग की। मांग पत्र में डॉक्टर्स ने बताया कि राज्य सरकार को सभी मेडिकल कॉलेजों में ड्यूटी के लिए निर्धारित डॉक्टर ड्यूटी रूम, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने चाहिए। 

कोलकाता की घटना का विरोध करते हुए डॉक्टर्स ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और सरकार से तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं । अन्यथा हमें अपना विरोध और भी तेज करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। एसोसिएशन की तरफ से मांग पूरी नहीं होने तक वैकल्पिक सेवाओं को बंद रखने की घोषणा की गई।

ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने भी मंगलवार से देश भर में ओपीडी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया। रेजिडेंट डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में सोमवार को अटॉप्सी रिपोर्ट सामने आई थीं। रिपोर्ट में कहा गया कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। 31 साल की पोस्ट ग्रैजुएट रेजिडेंट कोलकाता शहर के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में काम करती थी
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal