रावजी का हाटा में कर्फ्यू बढ़ाने का हुआ विरोध

रावजी का हाटा में कर्फ्यू बढ़ाने का हुआ विरोध 

यहाँ 7 मई से लगा हुआ है कर्फ्यू, अब कर्फ्यू अवधि 26 जून तक बढ़ाई

 
रावजी का हाटा में कर्फ्यू बढ़ाने का हुआ विरोध

खेरादीवाड़ा चौक में भी जताया रोष

खेरादीवाड़ा चौक में भी जताया रोष

उदयपुर, 12 जून 2020। जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) श्रीमती आनंदी द्वारा शहर के घंटाघर, सूरजपोल व धानमण्डी थाना क्षेत्र के कुछ क्षेत्रो में अभी भी कोविड-19 का प्रभाव समाप्त नहीं होने के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दृष्टि से कर्फ्यू अवधि 26 जून तक बढ़ा दी गई है।

आदेशानुसार पुलिस थाना क्षेत्र घंटाघर अन्तर्गत हेलावाडी, कांजी का हाटा (गली नं. 2), रावजी का हाटा, कानोड की हवेली, छोटा कुम्हारवाड़ा, पीपलेश्वर महादेव गली, गायत्री मार्ग, पुलिस थाना क्षेत्र सूरजपोल अन्तर्गत कांजी का हाटा गली नं. 1, नाईयों की तलाई, खेरादीवाडा, नायकवाडी, कुम्हारवाडा, जोगीवाडा, कोलीवाडा, नाडाखाडा, मुखर्जी चौक (सब्जी मंडी) भटनागरों का मोहल्ला तथा पुलिस थाना क्षेत्र धानमण्डी अंतर्गत माहेश्वरियों की सेहरी (रामनारायण अग्रवाल परिवार), धीम्बर भोईवाडा, होलीचौक, मंडी नाल, तीज का चौक (सब्जी मंडी) क्षेत्र में कर्फ्यू अब 26 जून की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।  

क्षेत्रवासियों का विरोध 

उक्त क्षेत्रो में कर्फ्य की अवधि बढ़ाये जाने का कुछ क्षेत्रो रावजी का हाटा और कांजी का हाटा में लोगो द्वारा विरोध जताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है हमारे यहाँ 7 मई से कर्फ्यू लगा हुआ है। पहले यह कर्फ्यू एक महीने तक लगाया गया था। फिर 12 जून का कर्फ्यू बढ़ाया गया, अब फिर से कर्फ्यू की अवधि 26 जून तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कत हो रही है। जबकि इन क्षेत्रो से नए संक्रमित भी नहीं मिल रहे है। लोगो का कहना है कर्फ्यू के कारण उनके काम धंधो और रोज़गार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।    

लोगो के विरोध के कारण क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी समझाइश कर रहे है। रावजी का हाटा क्षेत्र में लोग घरो के बाहर निकलकर विरोध दर्ज करवा रहे है। 

खेरादीवाड़ा चौक में भी जताया रोष 

राव जी का हाटा क्षेत्र ही में कर्फ्यू का विरोध नहीं हो रहा है।  कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने पर खेरादीवाड़ा, श्रीनाथ मार्ग, सिंधी सरकार की हवेली, नायकवाड़ी में मोहल्लेवासी और स्थानीय दुकानदारों में भी रोष का माहौल व्याप्त है। क्षेत्रवासियों खेरादीवाड़ा चौक में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए एक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में वार्ड 58 के अध्यक्ष निहाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई जिनमे जिला संयोजक जहीरुद्दीन सक्का, बृजराज सुहालका, रवि साहू, लक्ष्मी लाल प्रजापत, प्रकाश सेन, असलम खान, राकेश भावसार, सुरेश प्रजापत, ज़हीर बनारसी आदि मौजूद थे।    
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal