राजसमंद 6 फ़रवरी 2025 । ज़िले की नाथद्वारा नगर पालिका की सीमा विस्तार अधिसूचना को लेकर जारी विवाद के बीच नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने स्वायत शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखकर इस अधिसूचना को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
विधायक मेवाड़ ने पत्र में उल्लेख किया है कि नाथद्वारा नगर पालिका आयुक्त ने बिना प्रक्रिया का पालन किए, बिना स्थानीय जनभावनाओं को ध्यान में रखे, बिना कलक्टर एवं उन्हें (विधायक को) सूचित किए नाथद्वारा नगर पालिका सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेज दिया। इसके आधार पर 28 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी कर दी गई, जिससे स्थानीय नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया कि नाथद्वारा में इस सीमा विस्तार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं और यदि अधिसूचना वापस नहीं ली गई तो ये प्रदर्शन और बढ़ सकते हैं। विधायक ने मंत्री से इस अधिसूचना को तुरंत रद्द करने और आगे की सभी प्रक्रियाओं में जनता की भावनाओं और नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करने का आग्रह किया है। नाथद्वारा विधायक श्री मेवाड़ ने कहा है कि वे जन भावना के साथ हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal