एलिवेटड़ रोड़ की लेन अश्विनी बाजार में उतारने का विरोध


एलिवेटड़ रोड़ की लेन अश्विनी बाजार में उतारने का विरोध

व्यापारियों ने कहा एलिवेटेड़ जरूर बनाओं पर इसकी लेन अश्विनी बाजार में मत उतारों

 
elevated road

उदयपुर 24 जुलाई 2024। शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड़ रोड़ को लेकर अश्विनी बाजार के व्यापारियों ने अश्विनी बाजार में उतरने वाले लेन को लेकर विरोध जताया है। व्यापारियों का कहना है कि वे एलिवेटेड़ रोड़ के विरोध में नहीं है पर अश्विनी बाजार में एलिवेटेड़ रोड़ का एक लेन उतरने से इस बाजार में प्रवेश होने वाला रोड़ संकरा हो जाएगा और इस बाजार में ट्रॉफिक भी बढ़ जाएगा।

शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड़ को लेकर अश्विनी बाजार व्यापार संघ की एक बैठक का व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष और उप महापौर पारस सिंघवी भी उपस्थित थे। बैठक में व्यापारियो ने एलिवेटेड़ रोड़ का एक रास्ता अश्विनी बाजार में उतरने का लेकर चर्चा की। 

व्यापारियों का कहना है कि उनका एलिवेटेड़ रोड़ को लेकर किसी तरह का विरोध नहीं है पर जो एक लेन एलिवेटेड़ रोड़ से अश्विनी बाजार में उतरेगा, इससे अश्विनी बाजार में प्रवेश होने वाला रोड़ संकरा हो गए। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान मेें मौके पर अश्विनी बाजार का रास्ता मात्र 40 से 50 फीट ही है और उपर से यदि 20 फीट का लेन भी एलिवेटेेड़ रोड़ से इस बाजार में उतरता है तो दोनों ओर 12 से 13 फीट ही रोड़ बचेगा। एलिवेटेड़ रोड़ से मात्र उतरने के लिए ही एक लेन उतार रहे है, ऐसे में एलिवेटेड़ रोड़ से उदियापोल जाने वाला वाहनचालक इस लेन से उतरेगा और फिर से वाहन घुमाकर उदियापोल की ओर जाएगा, ऐसी स्थिति में यहां पर सेवाश्रम और कुम्हारों के भट्टे के जैसे जाम की स्थिति हो जाएगी, जिसका कोई औचित्य नहीं है। 

व्यापारियों का कहना है कि शहर के 18 वार्डों का यातायात इसी रोड़ से आता-जाता है। साथ ही एमबी चिकित्सालय का एक वैकल्पिक मार्ग भी यही है और एम्बुलेंस और दमकल इस रास्ते से कैसे निकलेगी। साथ ही कह कि कलेक्ट्री पर धरना-प्रदर्शन होने पर अश्विनी बाजार की ओर यातायात डायवर्ट किया जाता है, जिसमें भी काफी जाम लग जाता है। ऐसे में एलिवेटेड़ रोड़ की लेन उतरने से स्थिति ओर भी विकट हो जाएगी। 

व्यापारियों का कहना है कि निगम एक तरफ तो शहर में बोटलनेक हटाने का काम कर रही है और दूसरी ओर खुद ही बोटलनेक बना रही है। व्यापारियों ने मांग की है कि एलिवेटड़ रोड़ की एक लेन उतारने से पहले एक बार निगम के अधिकारी यहां पर बेरिकेटस लगाकर कुछ दिनों के लिए एक डेमो ले और इसके बाद आगे की कार्यवाही करें, नहीं तो ऐसा ना हो कि बाद में इसे बनाने के बाद तोडऩा पड़े। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष जयेश चम्पावत, अजय अग्रवाल, अनीस मिंयाजी, देवेन्द्र मिंडा, रोहित लोढ़ा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

आयड़ नदी के उपर बनाए जाए एक मार्ग

बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चंपावत ने सुझाव दिया कि नगर निगम, यूआईटी को चाहिए कि वे आयड़ नदी के उपर एक रास्ता बनाएं और जहां-जहां पर पुलिया है वहां पर चढऩे और उतरने के लिए एक रास्ता बनाएं ताकी जो भी शहर में यातायात जाम की समस्या समाप्त हो जाए। चंपावत ने कहा कि आयड़ नदी थूर से शुरू हो रही है और कलड़वास तक जा रही है जिससे पूरे शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को एक नया रास्ता मिल जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal