उदयपुर, 14 अप्रैल 2025 14 अप्रैल 2025 । भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम द्वारा अनूठी पहल कर शहर के विभिन्न 28 स्थान पर छाया के साथ पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करवाई है। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार प्रचंड गर्मी पड़ रही है, इस दौरान आमजन को किस प्रकार राहत प्रदान हो सके इसी के तहत नगर निगम द्वारा शहर में 28 स्थान पर 15 * 10 का शमियाना लगवाया गया है।
इसी के साथ वहां पर ठंडे जल की व्यवस्था की गई है, साथ ही नगर निगम द्वारा इन सभी स्थानों पर एक महिला स्वयंसेविका की सहायता से ओआरएस के पैकेट भी उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे आवश्यकता होने पर कोई भी शहर वासी या राहगीर इनका उपयोग कर सकता है।
आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा की गई इस सुविधा का प्रतिदिन हजारों शहर वासी एवं राहगीर लाभ ले रहे हैं एवं शहर में इसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ है। इस स्थानों पर उपलब्ध हुई सुविधा।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में उदियापोल बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, नगर निगम, पहाडी बस स्टेण्ड, आर.सी.ए. कॉलेज के बाहर, सुरजपोल, पारस चौराहा, सुभाष चौराहा मल्लाह तलाई, खेमपुरा चौराहा, ठोकर चौराहा, हिरण मगरी सेक्टर-4 चौराहा, रेती स्टेण्ड चौराहा, पुरोहितों की मादडी, चांदपोल, राडाजी चौराहा, फतहपुरा चौराहा, दुधिया गणेश जी, 80 फीट सज्जन नगर राडाजी मंदिर के पास, देहली गेट चौराहा, बेकनी पुलिया, सुखाडिया सर्कल, सेवाश्रम चौराहा, शहीद भगत सिंह कच्ची बस्ती पुलिया के पास, मुखजी चौक, गोवर्धन विलास चुंगी नाका, शिक्षा भवन चौराहा, बोहरा गणेश जी चौराहा, दुधतलाई पर निगम द्वारा छाया के साथ पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal