स्कूटी मामले में एमजी कॉलेज छात्राओं में रोष जारी


स्कूटी मामले में एमजी कॉलेज छात्राओं में रोष जारी 

छात्राओं ने कॉलेज परिसर में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया

 
m g college

उदयपुर 7 फ़रवरी 2025। राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के तहत 65% से ऊपर अंक हासिल करने वाली छात्रों को दी जाने वाली स्कूटी के मामले में अभी भी छात्राओं में रोष जारी है और इस मामले को लेकर आज शुक्रवार को उदयपुर के मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर जमकर धरना प्रदर्शन किया।

गौरतलब हैं की पिछले दिनों भी मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने कलेक्ट्री के बाहर जमा होकर धरना प्रदर्शन किया था और उन्हें स्कूटी दिए जाने की मांग की थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी छात्राओं ने कॉलेज परिसर में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और उन्हें स्कूटी नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया।

प्रदर्शन कर रही छात्र सानिया मंसूरी का कहना था कि सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाए जा रहे विशेष स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 65% अंक हासिल करने वाली छात्रों को स्कूटी मिलनी थी, सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के पहले लिस्ट में सानिया और उनके कई अन्य साथियों के नाम थे लेकिन जब दूसरी लिस्ट जारी की गई तो उसमें सानिया और उसके जैसी कई अन्य छात्राओं  के नाम हटा दिए गए। 

उनका कहना है कि अगर पहली लिस्ट में उनका नाम शामिल किया गया था तो दूसरी लिस्ट में क्यों हटा दिया गया। ऐसे में अब इन सभी छात्राओं की मांग है की नई लिस्ट जारी करके उनके नाम को इस लिस्ट में शामिल किया जाए और उन्हें विधिवत रूप से स्कूटी प्रदान की जाए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags