उदयपुर 17 मार्च 2024। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा आम चुनाव- 2024 की घोषणा हो चुकी है। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए आगामी 26 अप्रैल को 22.17 लाख से अधिक मतदाता देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इसके लिए क्षेत्र के 2230 मतदान केंद्र तथा 23 सहायक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र में उदयपुर जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र तथा प्रतापगढ़ जिले से धरियावाद और डूंगरपुर जिले से आसपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। उदयपुर जिले के मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
गोगुन्दा 286 मतदान केंद्र
झाडोल 290 मतदान केंद्र
खेरवाड़ा 315 मतदान केंद्र
उदयपुर ग्रामीण 270 मतदान केंद्र
उदयपुर शहर 220 मतदान केंद्र
सलूम्बर 298 मतदान केंद्र
धरियावाद 296 मतदान केंद्र
आसपुर 276 मतदान केंद्र
योग 2253 मतदान केंद्र
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गत 8 फरवरी को हुए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 22 लाख 17 हजार 193 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें पुरूषों की संख्या 11 लाख 26 हजार 677, महिलाओं की 10 लाख 90 हजार 496 तथा 20 मतदाता ट्रांसजेण्डर श्रेणी के हैं। हालांकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 24 मार्च तक जारी रहेगी।
क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता खेरवाड़ा में 2 लाख 98 हजार 676 तथा सबसे कम उदयपुर शहर में 2 लाख 46 हजार 633 हैं। गोगुन्दा में 266290, झाडोल में 275277, उदयपुर ग्रामीण में 287444, सलूम्बर में 295273, धरियावाद में 276208 तथा आसपुर में 271392 मतदाता पंजीकृत हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal