वन्यजीव प्रेमी पदम सिंह राठौड़ को मिली डॉक्टरेड की उपाधि


वन्यजीव प्रेमी पदम सिंह राठौड़ को मिली डॉक्टरेड की उपाधि

 
Padam Singh Rathore

उदयपुर,18.04.24  -वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनीमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाउंडर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पदम सिंह राठौड़ को मानद डाक्टरेड की उपाधि मिली। ये डॉक्टरेड़ उनको 29 सालो से सरीसृपों के संरक्षण ,सुरक्षा,बचाव और पुनर्वास के कार्यक्रम को संचालित करने के साथ तेंदुवे और पेंगोलिन के सरक्षण की राजस्थान में अनूठी पहल करने के लिए दी गई  है। 

वही उन्होंने जीवों को बचाने के लिए पाँच बार भारत यात्रा का प्रतिनिधित्व किया जिसमें राजस्थान ही नही वरण समूचे  भारत मे इथिकल रेस्क्यू की अलख जगाने वाले राजस्थान के पहले वन्यजीव प्रेमी है इन्होंने अपने संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुवे आज तक पचास हजार से भी ज्यादा जीवो को बचाया है एवम नेवले आदि जीव के बालो से बनने वाले ब्रशों का विरोध करते हुवे इनको बन्द करने हेतु मुहिम चलाई  और पेराकीट तोते ,कछुवे आदि के पालने वालो के लिए विरुद्ध भी अभियान चलाया जिसके कारण लोगो मे जागरूकता आई और इनको पालना काफी हद तक कम किया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal