भूपाल नोबल्स महाविद्यालय पीजी महाविद्यालय की विज्ञान स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा महाविद्यालय में संचालित 1राज नेवल एनसीसी यूनिट उदयपुर की कैडेट कैप्टन पलक चौधरी गणतंत्र दिवस समारोह 2022 मैं राजपथ आयोजित होने वाली परेड में शतायु भूपाल नोबल्स संस्थान का नाम एक बार पुनः गौरवान्वित करेगी।
अधिष्ठाता प्रोफेसर रेणु राठौर ने बताया कि पलक चौधरी ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की चुनौतियों एवं बाधाओं को पार कर राष्ट्रीय स्तर पर चुनौती को स्वीकार कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह स्थान हासिल किया है।
भूपाल नोबल संस्थान विगत 100 वर्षों से अपनी अनेकानेक उपलब्धियों के कारण विश्व विख्यात है। इस उपलब्धि पर चैयरपर्सन प्रदीप कुमार सिंह, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रेसिडेंट प्रोफेसर एन बी सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर मोहब्बत सिंह और रजिस्ट्रार परबत सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और पलक को बधाई प्रेषित की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal