पानरवा थानाधिकारी व स्टाफ ने आग से बर्बाद किसान की भरपाई की


पानरवा थानाधिकारी व स्टाफ ने आग से बर्बाद किसान की भरपाई की 

किसान के गेंहूं के खेत में आग लगने से जल गई थी फसल 

 
panarwa

उदयपुर 3 अप्रैल 2024 । ज़िले के पानरवा थाना क्षेत्र के ग्राम अदकालिया पंचायत नेवज में दिनांक 26 मार्च 2024 को पके हुए गेहूं के खेत मे अचानक आग लग गई थी। आग लगने से 3 भाइयों के खेत जल कर राख हो गए थे। तीनों भाई इस नुकसान से सदमे में थे। 

घटना को थानाधिकारी पानरवा अंकित सामरिया मय स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर पटवारी को मौके पर बुलाकर नुकसान के हालात से अवगत करवाया और प्रशासनिक मदद भी दिलाने का आश्वासन दिया। 

थानाधिकारी अंकित सामरिया व स्टाफ ने मिलकर तीनों पीड़ित 1 भंवरलाल पिता काना , 2 पूनम चंद पिता काना , 3 प्रभुलाल पिता काना निवासी ग्राम अदकालिया को 3 क्विंटल गेंहू का अनाज देकर ढाढस बंधाया और प्रशासनिक मदद भी दिलाने का वादा किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal