उदयपुर के गोगुंदा इलाके में लंबे समय तक चले मेन इटर लेपर्ड के आतंक के बाद अब उदयपुर की जनता लेपर्ड्स के मोमेंट को लेकर काफी गंभीर है, ऐसे में शहर के नाई थाना क्षेत्र में एक रिहायशी कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड के मूवमेंट रिकॉर्ड होने के बाद फुटेज सामने आए और सामने आने के बाद एक बार फिर इस इलाके में अफरा तफरी का माहौल है।
फुटेज के सामने आने के बाद इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई इस प्रबंधन विभाग की विभिन्न टीम में बनाकर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया की नाई थाना क्षेत्र में खासकर जहां पर लेपर्ड का मूवमेंट रिकॉर्ड हुआ वहां और उससे कुछ दूर एक पिंजरा लगा दिया गया है और विभाग की विभिन्न सर्च ऑपरेशन भी चल रही है।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने लेपर्ड के मूवमेंट को देखा इसके बाद उनसे मिली जानकारी के अनुसार अब इस इलाके में टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चला कर लेपर्ड को पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं।
गौरतलब है की शहर से सटे रामपुरा गांव में दो दिन पूर्व एक लेपर्ड को गांव में घूमता हुआ देखा गया था। घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे जिसके बाद क्षेत्र में घबराहट और डर का माहौल है इसी को लेकर वन विभाग भी अब सतर्क हो गया है और पिंजरा लगाकर अन्य प्रयासों से लेपर्ड को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal