कार के इंजन में अज़गर दिखने पर मची अफरा-तफरी


कार के इंजन में अज़गर दिखने पर मची अफरा-तफरी 

रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला बहार 
 
Udaipur Forest Team Rescues 7-Foot Python from Car Engine

उदयपुर 16 अक्टूबर 2025 । शहर के रामपुरा चौराहे के पास गुरुवार को कृष्णा घाटी इलाके में एक कार के अंदर अजगर घुस गया ।  घटना सामने आने पर  इलाके में अफरा - तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार कार पिछले कई दिनों से सड़क किनारे खड़ी थी।  

लोगों ने शुरुआत में सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जैसे ही किसी ने कार के बोनट के नीचे हलचल देखी, तो लोगों को शक हुआ। लोगो ने जब नजदीक जाकर देखा तो कार के इंजन के पास उन्हें एक बड़ा अजगर दिखाई दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची तो सामने एक नई मुसीबत थी, की कार की चाबी नहीं मिल रही थी। बताया गया कि कार का मालिक दिल्ली में रहता है और कई दिनों से यह कार यहीं खड़ी है। ऐसे में टीम ने पास के ही एक कार डेकोर और लॉक मैकेनिक को बुलाया, जिसने सावधानीपूर्वक कार का लॉक खोलकर दरवाजा खुलवाया।

रेस्क्यू टीम ने जब कार का बोनट खोला, तो अंदर अजगर इंजन के ऊपर कुंडली मारे बैठा मिला। टीम ने काफी सतर्कता के साथ विशेष उपकरणों की मदद से अजगर को पकड़ने की कोशिश की। कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
 

रेस्क्यू के बाद अजगर को पास के जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया, जहां उसे प्राकृतिक माहौल में वापस जाने दिया गया। अजगर करीब 6 से 7 फीट लंबा था और संभवतः ठंडी जगह की तलाश में कार के इंजन में जा घुसा होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags