पडूना के चौकी फला में बीती रात पैंथर का हमला


पडूना के चौकी फला में बीती रात पैंथर का हमला

चार बकरियों का किया शिकार, वन विभाग की ओर से आर्थिक सहायता का आश्वासन 

 
panther leopard with guinea worm infection exist in udaipur

उदयपुर 4 फरवरी 2023 । ज़िले के गिर्वा तहसील के ग्राम पंचायत पडूना के चौकी फला में बीती रात घर के पास ही बने बाड़े में घुसकर पैंथर ने चार बकरी का शिकार कर मार डाला। 

जानकारी अनुसार परसाद रेंज के पडूना में गणेश लाल पिता नारायण लाल मीणा उम्र 25 वर्ष जो अपने घर शाम को खाना खाने के बाद घर के पास ही बाड़े में बकरी बांधकर सोए हुए थे। करीब रात 2 से 3 के बीच में बकरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर गणेश लाल उठा तथा बाड़े में जाकर देखा तो चारों बकरियां मरी हुई पड़ी मिली तथा पैंथर आवाज कर रहा था जिससे आसपास के सभी घर में रात को ही उठकर अफरा-तफरी मच गई। 

घटना की सूचना सुबह सरपंच आशा देवी को दी जिसकी जानकारी पंचायत समिति सदस्य गिरीश कुमार को मिलने पर वन विभाग को सूचना दी तथा वन विभाग के टीम परसाद रेंज के अधिकारी सचिन शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा बकरों का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा वन विभाग की ओर बकरियों के मालिक को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिलवाया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal