geetanjali-udaipurtimes

कुराबड़ में पैंथर ने युवक पर किया का हमला

गांव में दहशत का माहौल 

 | 

उदयपुर 5 नवंबर 2025।  ज़िले के कुराबड़ क्षेत्र में एक युवक पर पैंथर के हमले का मामला सामने आया है। हमले में युवक घायल हो गया, जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मेतारेट निवासी भगवती लाल पुत्र कालूलाल नागदा सोमवार रात उदयपुर शहर से बाइक पर अपने गांव लौट रहा था। घर से लगभग 500 मीटर पहले लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। 

पैंथर दांतीसर-बुथेल मार्ग पर चारागाह भूमि के पास झाड़ियों में छिपा हुआ था। हमला होने पर भगवती लाल के पैर में नाखून लगने से खरोंचें आईं। शोर मचाने पर पैंथर वहां से भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई।

घटना के बाद राहगीरों ने घायल युवक को उथरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।

सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय वन अधिकारी रामनारायण डांगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने पगमार्क और अन्य संकेतों के आधार पर पैंथर की मौजूदगी की पुष्टि की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है।