घर के बाड़े में घुसकर पैंथर ने दो भेड़ो का किया शिकार


घर के बाड़े में घुसकर पैंथर ने दो भेड़ो का किया शिकार

वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर पकड़ने की मांग

 
panther attack

उदयपुर 19 नवंबर 2024। ज़िले के गोगुंदा के राणा गांव के आबादी क्षेत्र में पैंथर की दस्तक से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पैंथर ने घर के पीछे बने बाडे में घुसकर दो भेड़ों का शिकार कर दिया। 

पैंथर एक भेड़ को खींचकर माइंस की और ले गया। जैताराम गायरी की सूचना पर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी पैंथर ने बाड़े में घुसकर आधा दर्जन भेड़ों का शिकार कर दिया था। 

क्षेत्र में पैंथर की लगातार मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी साथ ही वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर पकड़ने की मांग की है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal