जयपुर- Senior Teacher Recuirtment Paper Leak Case के Master Mind Suresh Dhaka को कोर्ट ने सोमवार को भगौड़ा घोषित किया है। सरगना सुरेश ढाका के खिलाफ पहले कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है। Absconding घोषित होने के बाद अब इश्तहार जारी होगा। सुरेश ढाका के खिलाफ यह कार्रवाई उदयपुर के सुखेर थाने में दर्ज मामले में की गई।
गौरतलब है की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में उदयपुर के सुखेर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण में पेपर लीक गिरोह का सरगना सुरेश ढाका की पुलिस तलाश कर रही है। पूर्व में 37 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई थी। एसओजी की ओर से विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने कोर्ट में कहा- पेपर लीक गिरोह सरगना सुरेश ढाका के खिलाफ 37 एक्ट का वारंट जारी किया गया था ।
ढाका तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा। चौहान ने बताया की भविष्य में भी उसके मिलने की संभावना नहीं है। इसके चलते उसे भगौड़ा घोषित करने की दलील दी गई। इसी को मद्देनजर रखते हुए कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए सुरेश ढाका को भगौड़ा घोषित कर दिया ।
चौहान ने बताया की अध्यापक भर्ती पेपर लीक को लेकर उदयपुर के बेकरिया थाने में भी प्रकरण दर्ज है। इसमें भी कोर्ट ने फरार आरोपी सुरेश बिश्नोई, प्रदीप खींचड़, नेतराम कलबी और जोगेन्द्र को पूर्व में भगौड़ा घोषित किया है। इसके बाद कोर्ट के भगौड़ा घोषित किए आरोपियों का अब इश्तहार जारी होगा। बता दें की आईएसएम मामले की पत्रावली और जयपुर ई.डी कोर्ट में ट्रांसफर कर दी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal