उदयपुर 25 जून 2025 । शहर के देवाली छोर पर तेज बारिश के दौरान एक मकान परिसर का हिस्सा गिर गया, जिससे मलबा नहर में समा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मकान मालिक इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं, संबंधित एजेंसियां भी स्थिति से अनजान बनी हुई हैं।
बारिश के चलते नहर में पहले से ही पानी का बहाव तेज है। यदि तेज बारिश की पुनरावृत्ति हुई और पानी की आवक और बढ़ी, तो नहर ओवरफ्लो होकर आसपास के मोहल्ले में जलभराव और नुकसान की स्थिति उत्पन्न कर सकती है।
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि मानसून के व्यापक दौर में यह गंभीर लापरवाही है। एक ओर जहां प्रशासन जलभराव और आपदा प्रबंधन के नाम पर तैयारियों के दावे कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं जिम्मेदारों की अनदेखी को उजागर कर रही हैं।
निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर से मलबा तत्काल हटाया जाए और मकान मालिक को चेतावनी देकर निर्माण की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal