पार्टी पदाधिकारियों कों सीएम से मिलने से रोकने पर माहौल गरमाया


पार्टी पदाधिकारियों कों सीएम से मिलने से रोकने पर माहौल गरमाया

इस के चलते पार्टी के पदाधिकारी पुलिस से भिड़ गए और नाराजगी ज़हिर की
 
congress

उदयपुर 1 नवंबर 2022 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उदयपुर दौरे के दौरान सर्किट हॉउस में उनसे मिलने पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों कों सीएम से मिलने से रोकने पर माहौल गरमा गया। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार कों प्रधानमंत्री के मानगढ़ दौरे के मद्देनजर उदयपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर के सर्किट हॉउस पहुंचे थे जहां घंटों से उनके इंतजार में खड़े पार्टी के पदाधिकारी जब उनसे मिलने के लिये आगे बड़े तो उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस के चलते पार्टी के पदाधिकारी पुलिस से भिड़ गए और नाराजगी ज़हिर की ।

दूसरीओर उदयपुर ज़िला प्रभारी मंत्री और और राजस्व मंत्री राम लाल जाट ने मानगढ़ कों प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्मारक घोषित नही किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आज प्रधानमंत्री से निराशा हासिल हुई हैं इस से ये साबित हुआ कि उनका ये मानगढ़ दौरा सिर्फ राजनैतिक दौरा था। उन्होंने बीजेपी पर निशाना सादते हुए कहा कि शायद पार्टी नही चाहती कि मानगढ़ के इतिहास कि गाथा पूरे देश तक पहुंचे, शायद पार्टी इसको मानगढ़ तक ही सिमित रखना चाहती हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal