पिछोला (दाई जी की पुलिया) और गोवर्धन सागर में चलेंगी पेडल बोट


पिछोला (दाई जी की पुलिया) और गोवर्धन सागर में चलेंगी पेडल बोट

नगर निगम गैराज समिति की बैठक में प्रस्ताव

 
pedal boat in pichola
नगर निगम गैराज समिति की बैठक

उदयपुर 6 फ़रवरी 2023 । नगर निगम गैराज समिति की बैठक में समिति सदस्य कमलेश मेहता एवं अली असगर द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि गोवर्धन सागर एवं पिछोला झील में दाई जी की पुलिया के समीप पेडल बोट संचालन प्रारंभ किया जाए, जिससे निगम को आय होने के साथ-साथ पर्यटकों का मनोरंजन भी हो सकेगा। समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए गैराज अधीक्षक लखन लाल बैरवा को आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

लगेंगे झूले, ओपन जिम 

नगर निगम गैराज समिति की बैठक में समिति सदस्य हीरा देवी मीणा एवं पूनम सिंह रावत द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि शहर के कई उद्यानों में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले एवं ओपन जिम आदि अन्य संसाधन लगवाया जाए। 

इस पर उपमहापौर पारस सिंघवी एवं समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने तय किया कि महापौर गोविंद सिंह टाक द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार जहा झूले एवं ओपन जिम आदि की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव उद्यान शाखा से मंगवाया जाएगा और उद्यान समिति द्वारा तय किए स्थान के अनुसार ही पार्कों में झूले आदि लगवाए जायेंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal