पेडल टू जंगल का हुआ भव्य समापन


पेडल टू जंगल का हुआ भव्य समापन

वन्य जीव अभ्यारण के अंदर कच्चे रास्ते पगडंडियों पर साइकिल चलाते हुए 35 किलोमीटर का रोमांच से भरा सफ़र पूरा किया
 
pedal to jungle

उदयपुर 11 फरवरी 2024। पेडल टू जंगल के सातवें संस्करण के तीसरे एवं आख़िरी दिन रविवार को सभी प्रतिभागी सुबह 8 बजे सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य के आराम पूरा से झंडी दिखाकर सुगना राम जाट उपवन संरक्षक, डॉक्टर बाशोबी भटनागर तथा मनोज औदीच्य, क्षेत्रीय वन अधिकारी ने रवाना किया। अम्बारेटी, रणा, केली, सीता माता मंदिर होते हुए 2 बजे सीतामाता वन्यजीव अभयारण के दमदमा गेट पहुँचे। 

jungle safari

इस दौरान प्रतिभागियों ने वन्य जीव अभ्यारण के अंदर कच्चे रास्ते पगडंडियों पर साइकिल चलाते हुए 35 किलोमीटर का रोमांच से भरा सफ़र पूरा किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को वन्यजीव अभ्यारण सीतामाता की स्थानीय जैव विविधता के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही प्रकृति संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया। अंत में वन्य जीव अभ्यारण के दमदमा गेट पर पेडल टू जंगल कार्यक्रम का समापन समारोह रखा गया। 

jungle safari

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुगना राम जाट, उपवन संरक्षक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल भटनागर, अध्यक्ष ग्रीन पीपल सोसाइटी एवं भूतपूर्व वन अधिकारी ने की। 

jungle safari

इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री सुगना राम जाट उप वन संरक्षक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती है तथा स्वस्थ रहने के लिए लोगों को इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्री राहुल भटनागर ने पेडल टू जंगल कार्यक्रम के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। 

jungle safari

इस दौरान उदयपुर साइकिल क्लब के श्री नीतेश टाक एवं अन्य प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। तत्पश्चात् सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये। कार्यक्रम के अंत में प्रताप सिंह चुण्डावत भूत पूर्व वन अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। पेडल टू जंगल कार्यक्रम ग्रीन पीपल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य सहयोगी वन विभाग, उदयपुर साइक्लिंग क्लब एवं विश्व प्रकृति निधि (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) उदयपुर रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal