पेंशनर्स के फार्म नंबर 16 अपलोड


पेंशनर्स के फार्म नंबर 16 अपलोड

पेंशनर्स अपने पैन नंबर एवं अन्य सूचनाएं विभागीय वेबसाइट पर अपडेट करे 

 
w

उदयपुर। राज्य सरकार ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए पेंशन विभाग के पोर्टल पर पेंशनर्स के फार्म नंबर -16 अपलोड किए है।

अतिरिक्त निदेशक पेंशन भारती राज ने बताया कि संभाग के सभी पेंशनर्स उन्हें पेंशन साइट pension.rajasthan.gov.in पर pensioner login से फार्म नंबर 16 डाउनलोड कर सकते है ।   
 

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा पेशनर्स के जून 2023 की पेंशन भुगतान के लिए बिल बनने की प्रक्रिया आरम्भ होने से पूर्व जिन पेंशनर्स द्वारा जीवित प्रमाण-पत्र अभी तक प्रस्तुत नहीं किए गए है वे नियमानुसार निर्धारित तरीके से जीवन प्रमाण-पत्र अविलम्ब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal