उदयपुर 30 दिसंबर 2024। शहर के फतहसागर झील के पास स्थित नीमचमाता-देवाली क्षेत्र की परशुराम कॉलोनी में हाल ही में दो लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। यह घटना 28 दिसंबर को तब सामने आई, जब सीसीटीवी कैमरे में एक लेपर्ड को देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद लेपर्ड नीमचमाता वन क्षेत्र की दीवार के पास से होते हुए आगे बढ़ते हुए देखा गया।
यहां के निवासी बताते हैं कि इससे पहले, 22 दिसंबर को भी दो लेपर्ड को एक साथ सड़कों पर घूमते देखा गया था। इससे इलाके में रहने वाले लोगों में भय का माहौल बन गया है, खासकर रात के समय जब लेपर्ड सामान्यत: बाहर निकलते हैं।
नीमचमाता-देवाली क्षेत्र के इस इलाके में लोग बताते हैं कि रात के समय, खासकर 11 बजे के बाद, लेपर्ड अक्सर सड़कों पर दिखाई दे जाते हैं और सीसीटीवी कैमरे में उनकी फुटेज भी कैद हो जाती है। जिस स्थान पर यह फुटेज रिकॉर्ड किया गया है, वहां से नीमचमाता का जंगल कुछ ही दूरी पर है। एक तरफ चारदीवारी और दूसरी तरफ आबादी के घर हैं।
स्थानीय लोग चिंता व्यक्त करते हुए कहते हैं कि इस क्षेत्र में स्थित रोपवे के कारण भी लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ गया है। वह जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में आ जाते हैं, जिससे क्षेत्रवासियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
इन घटनाओं के बाद, क्षेत्रवासियों ने वन विभाग को लिखित शिकायत दी है, ताकि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जा सके और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal