geetanjali-udaipurtimes

पेराफेरी पंचायत जिला संघर्ष समिति 16 दिसंबर से करेंगी प्रदर्शन

ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर अपना विरोध और आक्रोश जताया
 | 

उदयपुर 13 दिसंबर 2025। UDA की परिधि में शामिल पंचायतों और उदयपुर नगर निगम क्षेत्र में शामिल गांवों में पट्टों की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार को ग्रामीणों ने उदयपुर शहर की चारों दिशाओं में ढोल बजाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर अपना विरोध और आक्रोश जताया।

यह आंदोलन पेराफेरी पंचायत जिला संघर्ष समिति के आह्वान पर सर्व समाज की ओर से किया गया। सुबह करीब 11 बजे से शहर के चारों प्रमुख प्रवेश द्वारों पर ढोल बजाकर और टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। भुवाणा चौराहा पर आसपास की पंचायतों के लोगों ने टायर जलाकर नारेबाजी की और अपनी मांगें रखीं।

प्रदर्शन शहर के पूर्व में देबारी ब्रिज हनुमान चौराहा, पश्चिम में रामपुरा चौराहा, उत्तर में भुवाणा चौराहा और दक्षिण में बलीचा क्षेत्र में किया गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि जिन पंचायतों को UDA या नगर निगम में शामिल किया गया है, वहां पट्टों सहित कई मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन को बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने मांग की कि 31 दिसंबर 2024 तक UDA परिधि में शामिल पंचायतों की आबादी वाली जमीन संबंधित पंचायतों को आबादी उपयोग के लिए सौंपी जाए।

ग्रामीणों ने बिना नोटिस तोड़े गए गरीबों के मकानों का तुरंत मुआवजा देने और भविष्य में बिना सुनवाई किसी का आशियाना नहीं तोड़े जाने की भी मांग की। साथ ही पहाड़ी क्षेत्र के नए पेराफेरी गांवों को UDA से बाहर रखने और UDA में शामिल 70 नए गांवों की आबादी व चरागाह भूमि संबंधित पंचायतों को ही देने की मांग उठाई।

आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 16 दिसंबर को 205 गांवों के लोग उदयपुर कलेक्ट्रेट पर बड़ा हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे।

रामपुरा चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि UDA को अपनी मनमानी बंद करनी होगी। उनका आरोप है कि UDA के विस्तार के बाद वहां 50 वर्षों से रह रहे लोगों को परेशान किया जा रहा है और वर्षों से बसे लोगों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भल्लो का गुड़ा के पूर्व सरपंच नंदलाल वैद ने कहा कि यह आयोजन सरकार को चेतावनी देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के जश्न में साथ हैं, लेकिन गरीबों को भी उनका हक मिलना चाहिए और उनकी सुनवाई होनी चाहिए।

पेराफेरी पंचायत जिला संघर्ष समिति उदयपुर के संयोजक चंदन सिंह देवड़ा ने कहा कि समिति के बैनर तले उदयपुर की चारों दिशाओं में ढोल बजाकर चेतावनी दी गई है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से सरकार के आदेशों की पालना करने और UDA से बाहर की पंचायतों के लोगों को पट्टे देने की कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों की इस मामले में रुचि नहीं है, इसी कारण आंदोलन को तेज किया जा रहा है। अब 16 दिसंबर को बड़े स्तर पर हल्ला बोल किया जाएगा।

#UdaipurNews #UDANews #PanchayatProtest #RajasthanNews #UdaipurRural #PattaDemand #UDAExpansion #UdaipurCollectorate #MewarNews

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal