उदयपुर 22 जनवरी 2025। फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ ने अपनी 12.5 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष तिलक शर्मा के निर्देशन में पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत संघ के सदस्य अपनी मांगों को मुख्यमंत्री,चिकित्सा मंत्री, वित्त मंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों, वित्त सचिव, को पोस्टकार्ड के माध्यम से पहुंचाएंगे।
संघ की मांगों में वेतन वृद्धि, ग्रेड पे, भत्तों की मांग ,पदनाम फॉर्मेसी ऑफिसर करने और भर्ती का जल्द नियमितीकरण शामिल हैं। संघ का कहना है कि उनकी मांगें 12.5 साल के लंबे समय से लंबित हैं और सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
इस पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से संघ अपनी मांगों को सरकार के सामने रखना चाहता है और अपने अधिकारों की मांग सरकार के ध्यान आकर्षण हेतु समक्ष रखना चाहता है।
सेवारत फार्मासिस्ट संघ के सदस्यों ने कहा है कि वे अपनी मांगों के लिए लड़ना जारी रखेंगे और सरकार से अपने अधिकारों की मांग करेंगे। पोस्टकार्ड अभियान में उदयपुर जिले के सभी फार्मासिस्टों ने अपने हाथों से लिखते हुए अपनी मांगों को इस बजट सत्र में लागू करने की मांग की हे।
इस दौरान मीडिया प्रभारी कमलेश सुथार, जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव धर्मेंद्र खटाणा, कोषाध्यक्ष सम्पत जाट, वरिष्ठ सदस्य करण सिंह मीणा, लवनिश आमेटा, संदीप मलारा, नीतू नागपाल, उपाध्यक्ष कपिल खराड़ी, हेमन्त मेनारिया, मनीष चंपावत, हितेश जैन, हेमन्त शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, प्रियंका लोकवानी, निकिता जैन, रिंकू बारासा, ममता गोस्वामी, नटवर शर्मा, भरत पारीक, अभिजीत बिस्बास, गोपाल सालवी, लोकेश सालवी, अंकिता माथुर, मदन माली, मनीष भावसार, सैटेलाइट हिरण मगरी से हितेश त्रिपाठी, पूर्वा जैन, अंबामाता सेटेलाइट लक्ष्मी लाल चौधरी, प्रेरणा पुजारी, रुचिका भदौरिया एवं जतिन नायक, शीला सेन, प्रकाश नाथ उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया आगामी दिनों में लंबित मांगी को लेकर मंत्री, विधायक,एवं सांसद को ज्ञापन दिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal