geetanjali-udaipurtimes

नेशनल क्वालिटी टीम ने PHC सरेरा (नयागांव) का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम

 | 

उदयपुर 15 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (NQAS) के तहत जिले के नयागांव ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेरा का राष्ट्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेरा के राज्य स्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर राज्य सरकार ने भारत सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु आवेदन किया था जिससे भारत सरकार द्वारा डॉ गिन्नी लाम्बा और डॉ मानवप्रीत कौर ढिल्लों निरीक्षण करने के लिए चिकित्सा संस्थान पर आये। 

दिनांक 13 एवं 14 अक्टूबर को दो दिनों तक टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) सरेरा के सभी छह विभागों के माप दण्डो पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया।

NQAS नोडल एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि टीम द्वारा अस्पताल की साफ-सफाई, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, निःशुल्क  जांच, निःशुल्क दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता ,मानव संसाधन और राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ निकुल सामलिया और उनके स्टाफ ने सभी माप दण्डो को बारीकी और विस्तार से रिकार्ड सहित समझाया। सभी स्टाफ सदस्यों ने पूछे गये सवालों के जवाब पूरे विश्वास से दिया।

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नयागांव डॉ निकुंज कलासुआ ने टीम का आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरेरा की सेवाओं में निरन्तर सुधार जारी रहेगा और  नयागांव के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित करवाया जायेगा। 

ब्लॉक टीम सदस्य प्रवीण लबाना ने ओपनिंग और क्लोजिंग मीटिंग का संचालन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेरा की जानकारी दी। ज़िला स्तर से सहयोग के लिए डॉ शुभम गोयल, डॉ पीयूष व्यास, गणेश चौधरी, सुनील शर्मा एवं ब्लॉक टीम से नारायण लाल डामोर, मनीषा डामोर, ललित कलासुआ, हितेश मेघवाल एवं अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आये नर्सिंग आफिसर उपस्थित रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेरा के नर्सिंग अधिकारी, लेब टेक्नीशियन, एलएचवी,ए एन एम और आशा सहयोगिनीयो ने निरीक्षण के दौरान पूरा साथ दिया। सभी रिकॉर्ड चेक लिस्ट के अनुसार दिखाये गये। 

राष्ट्रीय स्तर से प्रमाणीकरण होने पर संस्थान को प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक के रुप में  3 लाख रुपये प्रति वर्ष तीन वर्ष तक मिलेंगे। जिसका उपयोग स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं पर खर्च किया जायेगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal