PHED के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया सद्बुद्धि यज्ञ


PHED के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया सद्बुद्धि यज्ञ

 
PHED Department Udaipur

उदयपुर - जिले के पीएचईडी कार्मिको ने आज संयुक्त संघर्ष के बैनर तले पटेल सर्कल स्तिथ जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर एक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया ।

 दरहसल जलदाय विभाग को और कार्यों को Rajasthan Water Supply and Sewerage Corporation (RWSSC) को हस्तांतरित किया जा रहा है। इसके विरोध में जलदाय विभाग के कार्मिको ने आंदोलन शुरू किया।

कर्मचारियों ने विभाग के निजीकरण से होने वाले नुक़सान से अवगत करवाया।

 कर्मचारियों का कहना है कि निजीकरण से विभाग को भारी ऋण के तले दबना पड़ेगा। कार्मिको के वेतन पर भी असर पड़ेगा जिसके चलते उनके परिवार की आजीविका पर भी संकट आ सकता है। 

साथ ही आमजन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा । बिलो में भी भारी बढ़ोतरी की जाएगी। विभाग के कर्मचारियों ने पुरज़ोर तरीक़े से इस प्रस्तावित निर्णय को निरस्त करने की बात कही ।

पीएचईडी  कर्मचारियों ने बतया की इस मामले को लेकर उनके द्वारा शुक्रवार को भी विभाग के कार्यालय के बहार धरना प्रदर्शन किया गया था और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा गया था।  ईसिस कड़ी में शनिवार को पटेल सर्कल स्थित कार्यालय के बाहर एक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal