PHED कार्मिको ने निजीकरण का किया विरोध


PHED कार्मिको ने निजीकरण का किया विरोध 

उदयपुर के जलदाय विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

 
PHED

उदयपुर 23 जुलाई 2024।  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के संभाग उदयपुर मुख्यालय पटेल सर्कल उदयपुर के सभी अधिकारियो/कर्मचारियों  द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को "राजस्थान जलप्रदाय एवं सीवरेज निगम" में हस्तांतरित किए जाने का नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता को ज्ञापन दिया। 

इस अवसर पर जलदाय परिवार उदयपुर के सभी साथियो ने विभाग परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार द्वारा विभाग का निजीकरण किए जाने का विरोध किया एवं आगामी दिनों में इस आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया। यदि सरकार आने वाले दिनों में इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो विभाग के सभी कर्मचारी भविष्य में अनिश्चित समय के लिए  हड़ताल पर जाएंगे, इसके लिए मुख्य अभियंता को अल्टीमेटम दिया।

उक्त विरोध प्रदर्शन में विभाग के सभी अधिकारी एवं तकनीकी एवं मंत्रालयिक कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शत प्रतिशत रूप से उपस्थित हुए। मुख्य रूप से विभाग के निजीकरण किए जाने के लिए अधिकारी जिसमे अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र उदयपुर मोहनलाल सैनी एवं अधीक्षक मुख्य अभियंता मोहनलाल मीणा एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण खंड लाल सिंह मीणा, नगर खंड प्रथम अधिशासी अभियंता विमल प्रकाश सिसोदिया एवं नगर खंड द्वितीय अधिशासी अभियंता अखिलेश शर्मा एवं सभी अभियंता उपस्थित रहे। 

साथ ही तकनीकी संपर्क से संभाग संगठन मंत्री श्रीमान रमेश सिंह चौहान, भारतीय मजदूर संघ एवं मंत्रालय से सुरेंद्र बडगूजर, गजेंद्र सिंह चौहान एवं तकनीकी कर्मचारी से रामलाल मेनारिया, इंटक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी सोलंकी,एकीकृत महासंघ से एवं अन्य सभी यूनियन के पदाधिकारी इसमें उपस्थित रहे। 

जलदाय मंत्रालय कर्मचारी परिषद उदयपुर भामस के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि  सभी ने मिलकर संघर्ष समिति बनाई और इस लड़ाई को मिलकर लड़ने का निर्णय किया । 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal