11 फीट भरवा क्षमता वाला पिछोला मात्र 3 इंच दूर है छलकने से

11 फीट भरवा क्षमता वाला पिछोला मात्र 3 इंच दूर है छलकने से

स्वरुप सागर बांध पर सोमवार शाम या मंगलवार सुबह चादर चलने की संभावना जताई जा रही है। 

 
pichola
मदार में तेज़ बारिश से हुई फतहसागर में आवक 

उदयपुर 26  सितंबर 2021। झीलों की नगरी में आज में दोपहर तक उमस के बाद शाम होते होते हल्की बारिश हुई। आज शाम को स्वरुप सागर से फतहसागर में लिंक नहर से हो रही आवक थम गई। लिंक नहर के गेट बंद होने से फ़तहसागर में पानी की आवक मदार नहर के जरिए ही जारी है। 

fatehsagar

वहीँ पिछोला झील छलकने से मात्र 3 इंच की दूरी पर है। सीसारमा से पानी की आवक के मद्देनज़र पिछोला का स्वरुप सागर बांध पर सोमवार शाम या मंगलवार सुबह चादर चलने की संभावना जताई जा रही है। 

chandni village
उदयपुर के चांदनी विलेज के एक एनीकट से छलकती जलरशि

सहायक अभियंता जल संसाधन उपखंड (गिर्वा) जीवनराम मीणा ने बताया कि शाम 5 बजे तक समाप्त बीते 12 घंटों में उदयपुर जिले के स्वरूपसागर पर 4 मिलीमीटर, मदार में 4 मिलीमीटर, नाई में 2 मिलीमीटर व अलसीगढ में 8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal