एमबी अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण


एमबी अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा किया गया वृक्षारोपण

 
plantation

उदयपुर 8 जुलाई 2023 । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर शहर द्वारा एमबी हॉस्पिटल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा के जन्मदिन पर अस्पताल परिसर में जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में 101 पेड़ पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया ।

मुख्य अतिथि डॉ विपिन माथुर प्रधानाचार्य, डॉ आर एल सुमन अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक तारा सालवी, मोहनलाल मेघवाल ,जगदीश पूर्बिया, रमेश आर्य,सी एल नागदा , ओमप्रकाश पालीवाल,मनोज आर्य, सुशील डामोर, भगवान सिंह व शकीला अंसारी अस्पताल सौंदर्यीकरण संयोजक थे। 

नरेश पूर्बिया कहा कि अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण से वातावरण शुद्ध होगा, रोगियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी एवं अस्पताल के सौंदर्य में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में दिनेश गुप्ता, गिरी्श  जोशी, रमेश मीणा, नारायण सिंह, गणेश डांगी, अमीन खान, जितेंद्र भटनागर, पंकज जैन, सी पी सिसोदिया, हरीश चौबीसा, अर्चना भाटी, सूर्य प्रकाश चौहान, लोकेश आहारी, जितेंद्र शर्मा, दिग्पाल सिंह, जगदीश भांडावत, ओमप्रकाश मीणा, राजेश मीणा, मनीष भनात, परमेश्वर बामणिया, जितेंद्र देवड़ा सहित कई सीनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal