geetanjali-udaipurtimes

झाड़ोल के उपरेटा स्कूल में जर्जर छत का प्लास्टर गिरा

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

 | 

उदयपुर 1 अगस्त 2025। ज़िले के झाड़ोल उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उपरेटा में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल के पुराने बरामदे की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। सौभाग्य से उस समय वहां कोई छात्र मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे और विरोध जताते हुए नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे स्कूल के पुराने बरामदे की छत से भारी मात्रा में प्लास्टर टूटकर नीचे गिर पड़ा। यह वही बरामदा है जहां पहले छात्रों को बैठाया जाता था, लेकिन हाल के दिनों में स्कूल प्रशासन ने भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए बच्चों को वहां बैठाना बंद कर दिया था।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि घटना के समय कोई बच्चा वहां से गुजरता या बैठा होता तो गंभीर चोट या जान का नुकसान हो सकता था। उन्होंने हाल ही में झालावाड़ में हुए ऐसे ही हादसे का हवाला देते हुए मांग की कि जर्जर भवनों में किसी प्रकार की आवाजाही को तुरंत बंद किया जाए और आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए। स्कूल स्टाफ ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार जर्जर बरामदे को पहले ही सील कर दिया गया था और छात्रों को वहां जाने से रोका गया था।

राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकेश डामोर ने बताया कि जैसे ही प्लास्टर गिरने की खबर मिली, ग्रामीण स्कूल में एकत्र हो गए और प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि जर्जर भवन की स्थिति को लेकर पहले भी कई बार उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों और शिक्षक संघ ने मिलकर भवन की मरम्मत और नए भवन निर्माण की मांग की है।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal