उदयपुर में प्लेटफॉर्म विस्तार और ऊँचाई बढ़ाने का काम तेज़ी से जारी
उदयपुर 2 दिसंबर 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरंतर उन्नयन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन में स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म का विस्तार, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने तथा प्लेटफॉर्म पर नए शेल्टर लगाने या शेल्टर के विस्तार का कार्य किया जा रहा है जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने, उतरने तथा ट्रेन की प्रतिक्षा करते समय सुविधा हो सकेगी।
लंबी दूरी की गाड़ियों में डिब्बों की निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है ताकि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में सुविधा हो सके। छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रेल लेवल और मीडियम लेवल प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाकर उसे हाई लेवल किया जा रहा है ताकि बुजुर्गों, निःशक्तजनो और महिलाओं को ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में आसानी हो सके। साथ की स्टेशनो के प्लेटफॉमोॅं पर नए शेल्टर लगाने अथवा शेल्टर के विस्तार का कार्य भी किया जा रहा है।
अजमेर, उदयपुर, खारवा चॉंदा, पिपलाज, मोरीबेरा स्टेशनों पर लगभग 38 करोड रुपए की लागत से प्लेटफार्म के विस्तार तथा रेल लेवल एवं मीडियम लेवल के प्लेटफार्म को हाई लेवल में बदला जा रहा है।
अजमेर मंडल पर अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, सोमेसर, फालना, जवाई बांध, डूंगरपुर, मावली, भीलवाड़ा सहित 14 स्टेशनों पर 113 करोड रुपए की लागत से पूर्ण लंबाई के प्लेटफॉर्म शेल्टर लगाए जा रहे है।
रेलवे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक रेल यात्रा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
#RajasthanNews #IndianRailways #NorthWesternRailway #AjmerDivision #Udaipur #RailwayDevelopment #PassengerAmenities #RailwayUpgrades #Bhilwara #Dungarpur #UdaipurNews #RajasthanUpdates
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
