Chittorgarh में PM ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया


Chittorgarh में PM ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया

सरकार स्वस्थ भारत-स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्पित, प्रगतिशील और क्रियाशील - उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा 
 
 
chittorgarh

चित्तौड़गढ़, 29 अक्टूबर 2024 । राजकीय मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। कार्यकम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। 

मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री (तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धर, होम्योपैथी (आयुष), परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग) और जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार स्वस्थ भारत-स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्पित, प्रगतिशील और क्रियाशील है। 

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है । पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैं । इसी योजना के तहत आज राज्य में 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हो रहा है। विगत वर्षों में देश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से उल्लेखनीय प्रगति हुई हैं। राज्य सरकार ने बजट में हेल्थ को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने सभी से स्वस्थ भारत-स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ बस स्टैंड के उन्नयन कार्य हेतु जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की बात भी कहीं।

कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। देश के हर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली हैं। उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लॉक मिलने पर चित्तौड़गढ़ वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए क्रिटिकल एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मिट में जिले में बड़े निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी। 

कार्यक्रम में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के तहत देश में हेल्थ के क्षेत्र में बहुत काम हुए है। उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लॉक मिलने पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। उप प्रधानाचार्य अनीश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव भानूप्रकाश एटरू, जिला कलक्टर आलोक रंजन, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, प्रधान देवेंद्र कंवर, एडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, एडीएम भू अ रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, तहसीलदार गजराज बामनवास, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags