उदयपुर 2 अक्टूबर 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे।
मेवाड़ के सांवरियाजी में सभा को लेकर पहुंचे मोदी का एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की तरफ से उदयपुर के प्रभारी मंत्री राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर भाजपा की तरफ से उदयपुर के मेयर जीएस टांक, उदयपुर की जिला प्रमुख ममता कुंवर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, मावली के पूर्व विधायक दलीचंद डांगी आदि भी अगवानी करने पहुंचे।
इस अवसर पर एसीएस शिखर अग्रवाल, एडीजीपी संजय अग्रवाल, उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण भी मौजूद रहे। मोदी बाद में वायुसेना के हैलीकॉफ्टर से चित्तौड़गढ़ के सांवरियाजी के लिए रवाना हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal