भीलवाड़ा में PM नेशनल अप्रेंटिस मेले का आयोजन 10 नवंबर को
भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित अन्य खबरे भी पढ़े Udaipur Times पर
News-PM नेशनल अप्रेंटिस मेले का आयोजन 10 नवंबर को
भीलवाडा 4 नवंबर। पीएम नेशनल अप्रेंटिस मेले का आयोजन 10 नवंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, में आयोजित होगा। मेले में विभिन्न व्यवसायों से आई.टी.आई. उर्त्तीण अभ्यार्थी भाग ले सकते है, जिन्हें शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत शिक्षुओं का नियोजन जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों में किया जायेगा।
सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं उपनिदेशक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय, निजी आई,टी,आई, के शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यताधारी एवं फ्रेशर अभ्यार्थी भाग लेने के लिए 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से मेले में अपने मूल दस्तावेज व बायोडेटा सहित उपस्थित होकर पीएम नेशनल अप्रेंटिस मेले से लाभान्वित होवें।
News-कन्या महाविद्यालय में बिरसा मुंडा जयंती पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
भीलवाडा 4 नवंबर। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य मे मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने की। आयोजन के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का विषय था “स्वतंत्रता संग्राम में बिरसा मुंडा के नेतृत्व की भूमिका” तथा भाषण प्रतियोगिता का विषय था “जनजातीय समाज एवं संस्कृति”।
इस दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए भारतवर्ष में रहने वाली विविध जन जातियों भील, मीणा, सहरिया, गरासिया आदि की संस्कृति एवं सामाजिक परंपराओं पर प्रकाश डाला एवं अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।
प्राचार्य डॉ. जांगिड़ ने छात्राओं को बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में समानता, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. सीमा गौड़ ने बिरसा मुंडा के संघर्ष, नेतृत्व एवं जनजातीय संस्कृति के संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये।
निर्णायक मंडल में प्रणव कुमार व्यास एवं डॉ वर्षा सिखवाल रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सोमानी चौधरी, द्वितीय तनु शर्मा तथा प्रीति शर्मा एवं अंजना शर्मा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश पारीक ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की साहित्यिक समिति द्वारा “विकसित भारत 2047“ एवं “स्वदेशी“ पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साहित्यिक समिति के सूर्यप्रकाश पारीक ने बताया कि शताधिक छात्राओं ने इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान महिला प्रकोष्ठ समिति सदस्य डॉ. ज्योति सचान, नेहा शर्मा, हेमंता मीणा, नीलम , रेखा चावला ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजलि अग्रवाल, के.के. मीणा, गौरव कारवाल, वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती सुधार नवल, डॉ रंजीता गर्ग, दिलीप कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
