राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानान्तरण/ पदस्थापना किया गया हैं। राजस्थान के 54 नामों की सूची में 11 नाम उदयपुर संभाग से संबंधित हैं। आरपीएस गोपाल स्वरुप मेवाड़ा की 27 दिन में ही उदयपुर वापसी हो गई हैं।
गोपाल स्वरुप मेवाड़ा 3 जनवरी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कार्यालय जोधपुर के पद पर तबादला हुआ था। मेवाड़ा को अब एएसपी सीआईडी सीबी उदयपुर रेंज लगाया है। इधर, एएसपी मुख्यालय के बाद सिटी चार्ज संभाल रहे आरपीएस अनन्त कुमार को एटीएस में भेजा गया हैं।
सरकार ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के 54 वरिष्ठ आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। जिसमें अंजना सुखवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता उदयपुर, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, शाहना खानम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल चित्तौड़, अनंत कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएस उदयपुर, अशोक कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर शहर, कैलाश सिंह सांदू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडग़ढ़, भूपेन्द्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा चित्तौड़, हिम्मतसिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर उदयपुर, विजेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा लगाया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal