पाकिस्तानी बीफ चॉकलेट पर अब राजनीती शुरू


पाकिस्तानी बीफ चॉकलेट पर अब राजनीती शुरू

सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल लेकिन यहीं चॉकलेट भाजपा शासित महाराष्ट्र में भी बिक रही है

 
pakistani beef chocolates

उदयपुर के बाजारों में इन दिनों बिक रही 'चिली मिली' नाम की चॉकलेट से विवाद खड़ा हो गया है। इस चॉकलेट में बीफ मिली हुई है। बताया जा रहा है कि पैकेट पर भी साफ शब्दों में लिखा है कि चॉकलेट में बीफ मिला हुआ है। यह चॉकलेट पाकिस्तान से आ रही है। इसे लेकर सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाए हैं. खाद्य विभाग ने छापेमारी कर एक दुकान से तीन पैकेट ये चॉकलेट जब्त किए गए हैं। 

सांसद दीया कुमारी ने उठाए सवाल...

अब इस चॉकलेट के बाजार में धड़ल्ले से बेचने को लेकर भाजपा इस मामले को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस राज में पहले तो सिर्फ प्रदेश में अपराधियों को छूट मिल रही थी, लेकिन अब बॉर्डर पार दुश्मन देश पाकिस्तान भी अपने नाकाम इरादों को अंजाम देने की कोशिश में पहल कर चुका है। दीया कुमारी ने लिखा कि उदयपुर के बाजार में मेड इन पाकिस्तान बीफ टॉफी चॉकलेट रही है। 

भाजपा शासित महाराष्ट्र के मुंबई से लाया था दूकानदार 

पाकिस्तानी बीफ युक्त चॉकलेट बेचने वाले 'द चॉकलेट' दूकान के संचालक ने कहा कि मुंबई के क्राफर्ड मार्किट से इस चॉकलेट के तीन डब्बे खरीद कर लाये थे जिसमे से सिर्फ एक ही पैकेट बिका था बाकि सभी ऐसे ही रखी हुई थी। चॉकलेट के कंटेंट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कंटेंट के बारे में कोई जानकारी नही थी। 

यानि एक तरफ उदयपुर में पाकिस्तानी बीफ चॉकलेट बिकने पर भाजपा सांसद दिया कुमारी जहाँ कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े कर रही है जबकि यहीं चॉकलेट भाजपा शासित महाराष्ट्र में भी खुले आम बिक रही है।  

pakistani beef chocolates

20 रुपए में बिक रही चॉकलेट

शहर के बाजारों में अन्य कंपनियों के चॉकलेट्स के साथ चिली मिली' भी बिक रही है। आकर्षक पैकिंग होने की वजह से बच्चे इसे काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि बीफ निर्मित चॉकलेट खा रहे हैं। शहर के देहली गेट चौराहे पर स्थित 'द चॉकलेट' नाम की दुकान में यह चॉकलेट मिली है। 'चिली मिली' चॉकलेट की पैकिंग पर साफ शब्दों में लिखा है कि इसमें बीफ जिलेटिन है। पैकेट पर यह भी साफ शब्दों में लिखा है कि यह प्रोडक्ट पाकिस्तान के बिलोचिस्तान में बन रहा है। वैसे बनाने वाले ने अपनी ओर से चॉकलेट की पैकिंग पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि यह एक नॉनवेज चॉकलेट है और इसके अंदर बीफ मिला है। इसको बाजार में ₹20 में बेचा जा रहा है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal