गरीब बंदी को मिला न्याय
राजसमंद 9 जनवरी 2025। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के अधीन संचालित लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम में नियुक्त निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता द्वारा पैरवी कर पॉक्सों एक्ट में विचाराधीन बंदी को दोषमुक्त करवाया।
प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि पॉक्सो न्यायालय राजसमंद के विचाराधीन बंदी जो निर्धन होने के कारण अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ था को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के जरिये निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।
उक्त प्रकरण में दिनांक 01.05.2024 को पुलिस थाना भीम में अंतर्गत धारा 363, 363(A), 376(2)(N) भा.द.स. 5,6 पॉक्सो एक्ट में आरोपी के विरूद्ध पॉक्सों न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। जिसमें अभियोजन पक्ष की ओर से 17 गवाह परीक्षित करवाये गये तथा बचाव पक्ष की ओर से भी गवाह पेश किये गये।
जिसमें न्यायालय के द्वारा दोनों पक्षकारों की बहस सुनने के बाद आरोपी को संदेह का लाभ देकर दोषमुक्त घोषित किया गया। इस प्रकार निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता नारायण लाल तेली, भोपाल सिंह राव, श्रीमती ऋतु शर्मा, प्रखर खण्डेलवाल व प्रभाव सिंह ने प्रतिरक्षा अधिवक्ता के रूप में प्रकरण में पैरवी कर बंदी को न्याय दिलाने मे सहयोग प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला, बच्चे, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, आपदा पीड़ितों, 3 लाख रूपये से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों, बेगार से पीड़ित व्यक्ति, न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध व्यक्ति, औद्योगिक कर्मकार, अनैतिक व्यापार से पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है।
News-एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य भवन में हुई बैठक
राजसमंद, 9 जनवरी। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के फैलने के कारण, लक्षण, उपचार एवं चिकित्सा संस्थानो में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य भवन में जिला चिकित्सालयो, उपजिला चिकित्सालयो, सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों के साथ बैठक की गई। जिसमें विस्तार से एचएमपीवी को लेकर जानकारी दी गई तथा संस्थानो पर उपलब्ध दवाईंयो, उपकरणो, आईसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता के साथ ही अन्य आवश्यकताओं को लेकर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल व आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा ने समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शुरूआत में डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ नवीन जांगिड़ ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से वायरस के फैलने के कारण, लक्षण एवं उपचार को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सामान्य फ्लू है, एचएमपीवी एक संक्रामक रोग है और संक्रमित व्यक्ति से दूसरो में आसानी से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स, ऐसी वस्तुओ या सतहो को छूने से जिन पर वायरस हो से संक्रमण का प्रसार हो सकता है। मुख्यतः इस वायरस से बच्चे, गर्भवती महिलांए, 65 वर्श से अधिक आयु के वृद्ध अथवा कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग प्रभावित हो सकते है इसलिये इन सभी वर्ग के लोगो का इस मौसम में विशेष ध्यान रखना चाहिये।
एचएमपीवी के लक्षण सामान्य सर्दी खांसी जुखाम जैसे है जिसमें नाक बहना, सांस लेने में समस्या, हल्के से मध्यम बुखार होता है। एचएमपीवी के प्रसार को रोकने के लिये व्यक्तिगत स्वच्छता, समय - समय पर साबुन के साथ हाथ धोना, बार - बार छुई जाने वाली सतहो, जैसे दरवाजे के हैंडल, फोन और काउंटरटॉप्स को नियमित रूप से साफ करना तथाबार - बार छूई जाने वाली सतहो, जैसे कि दरवाजे के हैंडल, फोन और काउंटरटॉप्स को नियमित रूप से साफ करना चाहिये। सर्दी खांसी जुखाम के लक्षण हो तो चिकित्सक से समय पर परामर्श लेकर भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर जाने से बचना चाहिये तथा मास्क का उपयोग करना चाहिये। उन्होंने बताया कि इसकी कोई वैक्सीन नही है इसलिये रोकथाम के लिये प्रयास महत्वपूर्ण हो जाते है।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित ब्लॉक में कल ही सभी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों एवं आवश्यकता होने पर नर्सिंग अधिकारीयों की बैठक आयोजित कर एचएमपीवी को लेकर जानकारी देंगे तथा ब्लॉक में व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा की चिकित्सा अधिकारी सर्दी जुखाम व खांसी के मरीजो की प्रतिदिन की रिपोर्टिंग करें तथा जहां कही भी संसाधनो अथवा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को करने में समस्या आ रही है तो जिला स्तर पर नियमित संवाद कर समाधान कराये। उन्होंने सभी जिला चिकित्सालयो, उपजिला चिकित्सालयो एवं सीएचसी पर आईसोलेशन वार्ड स्थापित करने के लिये निर्देशित करे।
News-मंगलवार को मनाया जाएगा 9वाँ सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस
राजसमंद 9 जनवरी। जिले की भीम तहसील के सैनिक विश्राम गृह में मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 11 बजे 9वाँ सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल शर्मा आर के ब्रह्मदेव (से.नि.) ने बताया कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के भूतपूर्व सैनिक दिवस को प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है।
1953 में इसी दिन भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे जिन्होंने 1947-48 में भारत-पाक के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए जीत दिलाई। फील्ड मार्शल के इस अभूतपूर्व योगदान एवं सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिये भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है।
इस दिवस के लिये सभी वीरांगनाओं, वीर माता/वीर पिता, वीरता एवं विशिष्ट पदक धारकों, वयोवृद्व वेटरन्स, सहभागी वेटरन्स व अतिथियों एवं पूर्व सैनिको को सैनिक विश्राम गृह, भीम मे आने के लिये निमंत्रण दिया गया है।
जिसमे पूर्व सैनिको की समस्त समस्याओ को हल करने के श्री देव ई-मित्र, पंचायत समिति के सामने भीम द्वारा कैम्प का आयोजन कर आधार व पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal