उदयपुर 22 जुलाई 2024। ज़िले के पोपल्टी गांव में दुषित पानी पीने से हुई चार लोगों की मौत का मामला अब गरमाने लगा है। मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि दल ने एडीएम सिटी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने मृतको के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और हॉस्पिटल में भर्ती सभी 28 बीमारों का उपचार बेहतर ढंग से करवाने की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जम के निशान साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी इलाकों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद कर दिया गया। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है-विवेक कटारा, कांग्रेस नेता
बीमार हुए लोगों से मिलने सोमवार को प्रभारी सचिव आनंदी एमबी हॉस्पिटल पहुंची
जिले के गिर्वा उपखण्ड अंतर्गत नाई ग्राम पंचायत के पोपल्टी गांव में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मृत्यु होने के मामले में पीड़ितों को राहत और बीमारों के उपचार को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। प्रभारी सचिव श्रीमती आनंदी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल व जिला प्रमुख ममता कुंवर ने सोमवार को पोपल्टी गांव का दौरा कर हालातों की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने एमबी अस्पताल में उपचाररत लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी। उधर, जिला कलक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीमें गांव में कैम्प कर रही हैं तथा घर-घर सर्वे कर बीमार लोगों की जांच कर उपचार किया जा रहा है। दूषित पानी पीने से बीमार लोगों में से अब तक कुल 37 लोगों को महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है।
प्रभारी सचिव श्रीमती आनंदी और जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल सोमवार सुबह एमबी अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने पोपल्टी से रैफर कराकर मेडिकल इमरजेंसी, आईसीयू आदि में भर्ती कराए मरीजों से मुलाकात की। प्रभारी सचिव ने मरीजों और परिजनों से संवाद कर कुशलक्षेम जानी। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन माथुर, अस्पताल अधीक्षक डॉ आरएल सुमन आदि ने मरीजों को दिए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली।
चिकित्साधिकारियों ने अवगत कराया कि सभी मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है तथा सभी खतरे से बाहर हैं। प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने चिकित्सालय प्रशासन को मुस्तैद रहने तथा बारिश के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों के मद्देनजर पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला परिषद श्रीमती कीर्ति राठौड़, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
परिवार में एक नाबालिग की मौत, 3 हॉस्पिटल में भर्ती
ग्रामीण श्यामलाल ने बताया कि दो दिन पहले उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उनकी 7 साल की भतीजी की मौत हो गई। परिवार में बहन, मां और एक रिलेटिव भी बीमार हो गए। जिनका इलाज एमबी हॉस्पिटल में चल रहा है। श्यामलाल ने बताया कि परिवार में मृतक भतीजी सबसे पहले बीमार हुई। उसे उल्टी-दस्त होने लगे तो हम तुरंत इलाज के लिए ले गए लेकिन इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बार परिवार के सदस्य बीमार होने लगे। फिर पता लगा कि गांव में अन्य लोग भी बीमार हो रहे हैं।
2 मासूम सहित 4 लोगों की हो चुकी है मौत
मामला 20 जुलाई का है जहां दूषित पानी पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी दस्त की शिकायत होने पर 35 लोग बीमार हो गए। 2 मासूम सहित एक बुजुर्ग की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मौत हो गई थी। वहीं दूसरे दिन 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। ऐसे में पूरा जिला प्रशासन से लेकर पूरा चिकित्सा विभाग मौके पर पहुंचा और मेडिकल टीम ने सर्वे शुरू कराया। फिलहाल मेडिकल टीमें तैनात हैं और लोगों की जांच की जा रही है।
मेडिकल कैंप लगाकर इलाज जारी
सीएमएचओ डॉ. बामणिया ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अंकित जैन, बीसीएमओ डॉ पृथ्वीराज जिंगर के नेतृत्व में पोपल्टी गांव में मेडिकल की 5 टीमें लगाई हैं। जिसमें आशा, एएनएम, सीएचओ शामिल हैं। घर-घर विजिट कर सामान्य लक्षण वाले रोगियों को सब सेंटर पर मेडिकल कैंप लगाकर इलाज कराया जा रहा है। गंभीर रोगियों को बेस एम्बुलेंस से सीएचसी नाई रेफर कर रहे हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal