शिल्पग्राम में पांच दिवसीय पोट्रेट पेंटिंग कार्यशाला संपन्न

शिल्पग्राम में पांच दिवसीय पोट्रेट पेंटिंग कार्यशाला संपन्न

कार्यशाला में बनाये चित्र संगम सभागार में समापन अवसर पर प्रदर्शित किये गये।

 
corona

उदयपुर 2 मई 2022। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा शिल्पग्राम के संगम हाॅल में चल रही पांच दिवसीय पोट्रेट पेंटिंग कार्यशाला का समापन सोमवार को हुआ। 

केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने इस कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आम लोगों में कला के प्रति रुझान पैदा करने तथा उनमें विद्यमान कला के गुण को निखारने के लिए केंद्र द्वारा शिल्पग्राम में पोट्रेट पेंटिंग कार्यशाला ऑयल कलर में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में देश के जाने-माने चित्रकार तीर्थंकर विश्वास प्रतिभागियों को चित्रकारी का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ चित्रण तकनीक की जानकारी भी दी। 

इस कार्यशाला में करीब 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा कार्यशाला में प्रतिभागियों जहां महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री, उद्योगपति रतन टाटा जैसी विभूतियों के आवक्ष विभिन्न रंगों में चित्रित किये वहां बालकों ने नेचर, डाॅल्स तथा अपने आदर्शों का चित्रण किया। कार्यशाला में बनाये चित्र संगम सभागार में समापन अवसर पर प्रदर्शित किये गये। समापन अवसर पर विशेषज्ञ विश्वास ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। 

इस कार्यशाला में फी मैडम, तनुष्का शर्मा, प्रतीक्षा मेहता, सिमरन बिडला, चारू जोशी, कमलेश डांगी, मोहित सुथार, खुशी जोशी, यशराज सोनी, मोहित व्यास, यश खत्री, मानसी जैन, पुरूषोत्तम, दिलीप कुमार, प्रियांशु शर्मा, चिराग सालवी, प्रवीणा जैन, तरूण सिंह, शाह उर्वी, शिवानी जैन, करन नागदा, अमित सिंह, अदविक, निवृत्ति, साक्षी डाबी, दीपसिंह, किशोर कुमार आदि उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal