पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण के पोस्टर का विमोचन


पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण के पोस्टर का विमोचन

पोस्टर विमोचन पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया

 
paddle to jungle

उदयपुर 4 अक्टूबर 2024। राजस्थान में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन पीपल सोसाइटी, वन विभाग, पर्यटन विभाग एवं विश्व प्रकृति निधि भारत के संयुक्त तत्वावधान में पैडल टू जंगल के आठवें संस्करण का पोस्टर विमोचन पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया। 

इस अवसर पर ग्रीन पीपल समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने स्वलिखित पुस्तक अरण्यम लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को भेंट की। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर सोसायटी पदाधिकारी विक्रम सिंह, सुहेल मजबूर, प्रताप सिंह चुण्डावत, डॉ. इन्द्र माथुर एवं बलबीर नारुका उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक राहुल भटनागर ने बताया कि यह आयोजन 19 से 22 दिसंबर तक किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को बेणेश्वर धाम से साइकिल यात्रा प्रारंभ कराकर अरावली की हसीन वादियों के साथ प्राकृतिक व रमणीय स्थलों पर रात्रि विश्राम कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal