प्रतापगढ़,17 नवंबर । असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शनिवार को प्रतापगढ़ में दौरे पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा 18 नवंबर को प्रतापगढ़ आएंगे। इस दौरान वे दशहरा मैदान में सुबह 10:30 बजे भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बिस्वा की सभा को लेकर पार्टी वृहद स्तर पर तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि जनसभा से पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा सवेरे 9:30 बजे वाहन रैली निकालेगा। जो शहर के किला परिसर से प्रारंभ होकर लोहार गली, देवगढ़ दरवाजे से बाहर निकलकर कृषि मंडी होते हुए गांधी चौराहा पहुंचकर सदर बाजार होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। वाहन रैली की तैयारी के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज दिन भर लगे रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal