बिजली निगम द्वारा रात में की जा रही बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने आज प्रतापगढ़ बिजली निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रात में कटौती बंद नहीं करने पर प्रतापगढ़ शहर की पेयजल सप्लाई लाइन ठप करने की चेतावनी दी गई है।
ग्रामीण सूरजमल मीणा ने बताया कि धमोतर ब्लॉक के बिहारा, नकोर, टीला, देवपुरा, ग्यासपुर आदि इलाकों में बिजली निगम द्वारा रात 8 बजे से 1 बजे तक 5 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। यह इलाका पूरी तरह जंगल वाला इलाका है। जानवरों और जहरीले जीव जंतुओं का भय हमेशा बना रहता है। कृषि कार्य करने के दौरान जहरीले जानवरों के काटने से मौत की कई घटनाएं हो चुकी है। बरसात के मौसम में मच्छर भी पनपने लगे हैं। जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ा है।
बच्चों की पढ़ाई में भी रात में बिजली कटौती से व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में बिजली निगम रात 8 बजे से 1 बजे तक जो कटौती कर रहा है। उसे बंद कर दोपहर में करे। इसको लेकर ग्रामीण आज बिजली निगम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता इंद्रराज मीणा को ज्ञापन सौंप कर लोड सेटिंग के नाम पर की जा रही कटौती का समय बदलकर रात की जगह दिन में करने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि कटौती का समय नहीं बदला गया तो जाखम बांध से प्रतापगढ़ को होने वाली पेयजल आपूर्ति को ठप कर दिया जाएगा। जिसकी सारे जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Source - Dainik Bhaskar
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal