जलदाय विभाग के कामों को आरडब्ल्यूएसएससी को ट्रांसफर करने को लेकर आज विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय में पहुंचकर मौन प्रदर्शन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया को ज्ञापन सौंपा।
विभाग के सहायक अभियंता भैरूलाल मीणा ने बताया कि बजट 2024-25 की घोषणानुसार पीएचईडी के कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी को हस्तांतरित किया जाना प्रस्तावित है। राज्य के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना राज्य सरकार के मुख्य कर्तव्यों में शामिल है। राज्य का प्रत्येक नागरिक राज्य सरकार से यह अपेक्षा करता है कि उसे उचित दरों पर शुद्ध पेयजल मिले। मगर आरडब्ल्यूएसएससी को राज्य में पेयजल उत्पादन एवं वितरण का कार्य स्थानान्तरित किए जाने के पश्चात ऐसा किया जाना संभव नहीं हो पाएगा।
आरडब्ल्यूएसएससी प्रारम्भ से ही ऋण के बोझ तले दबा हुआ है और ऋण लिये जाने पर ऋण के भुगतान हेतु नागरिकों से जल राजस्व वसूली करने के लिए जल शुल्क बढ़ाया जाएगा। पीएचईडी के कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी को हस्तान्तरित किए जाने के पश्चात हैंडपंप, नलकूप के स्वीकृतियां और जल योजनाओं से संबंधित सभी कार्यों को करवाने हेतु ऋण लिया जाना होगा और ऋण के अभाव में कार्य की स्वीकृतियां जारी नहीं हो पाएगी, जिससे राज्य की पेयजल व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। कर्मचारियों ने तुरंत निर्णय को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही निर्णय वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal